जान से ज्यादा प्यारा हुआ फ़ोन, आठ बार चाकू लगने के बाद 600 मीटर भागा युवक

 

पार्क में बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ आठ बार चाकू से हमला कर दिया। मगर घायल होने के बाद भी वह मोबाइल को बचाने के लिए काफी दूर तक भागता रहा। करीब 600 मीटर भागने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया।

जान से प्यार फोन:आठ बार चाकू लगने के बाद 600 मीटर भागा था युवक, जान दे दी  मगर नहीं दिया मोबाइल - Miscreants Attacked Young Man With Knife For His  Mobile And

दिल्ली में गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले धौलपुर, राजस्थान निवासी युवक राजू (19) के लिए मोबाइल बहुत बड़ी बात थी। तभी उसने अपनी जान दे दी, पर मोबाइल नहीं दिया। आस्था कुंज पार्क में बदमाशों ने ताबड़तोड़ आठ बार चाकू से हमला कर राजू को लहूलुहान कर दिया। घायल होने के बाद भी वह मोबाइल को बचाने के लिए काफी दूर तक भागा। करीब 600 मीटर भागने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया। बदमाशों ने राजू की हत्या करने से पहले आस्था कुंज पार्क में बैठे एक युवक-युवती के साथ लूटपाट की थी। बदमाशों ने युवक को चाकू मार दिया था।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ग्राम नरसिंहपुर, थाना बेसारी, जिला धौलपुर, राजस्थान निवासी राजू 12वीं पास करने के बाद एक महीने पहले पिता के पास दिल्ली आया था। वह गुरुवार सुबह आस्था कुंज पार्क से होते हुए कालकाजी मंदिर जा रहा था। यहां पर कई बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट करना शुरू कर दिया। उसने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया था। उसके शरीर से खून बह रहा था।

वह करीब 600 मीटर भागा, उसके बाद बेहोश होकर गिर गया। राजू के भागने से बदमाश उसका मोबाइल नहीं ले जा सके। पुलिस मौके पर पहुंची तो राजू मृत पड़ा हुआ था और पास में ही उसका मोबाइल पड़ा हुआ था। राजू के मोबाइल पर फोन आने पर उसकी पहचान हुई। अमर कॉलोनी थाना पुलिस को वारदात के एक दिन बाद भी बदमाशों को सुराग नहीं मिला था।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment