दिल्ली में बढ़ी प्रदूषण की मार, वायु गुणवत्ता दिखी गंभीर स्तिथि में

 

राजधानी में हवाओं की दिशा व मौसम के बदलने के साथ वायु गुणवत्ता खराब होने लगी है। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी है। वहीं, बृहस्पतिवार के मुकाबले एक दिन में 74 सूचकांक की वृद्धि हुई।

 

Delhi air pollution: The real cause and solutions we need - India Today

वहीं, 16 इलाकों में हवा खराब श्रेणी और 15 इलाकों में मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। इसके साथ ही एनसीआर में फरीदाबाद का सर्वाधिक सूचकांक दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक हवा की दिशा बदलने के साथ ही पराली का धुआं दिल्ली में पहुंचने लगेगा इससे प्रदूषण खराब होगा। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है।

16 इलाकों में खराब रही हवा
सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में 16 इलाकों में खराब हवा दर्ज की गई। जिसमें न्यू मोती बाग में सबसे अधिक एक्यूआई 274 दर्ज किया गया। वहीं, आनंद विहार में 239, बवाना में 277, बुराड़ी क्रॉसिंग में 258, द्वारका सेक्टर-8 में 246, जहांगीरपुरी में 238, मुंडका में 247, एनएसआईटी द्वारका में 210, नेहरु नगर में 218, पंजाबी बाग में 207 समेत कई इलाकों में हवा खराब रही। इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास 169, शादीपुर में 145, मंदिर मार्ग में 170 व आईटीओ में 182 समेत 15 इलाकों में एक्यूआई मध्यम श्रेणी रहा।

Saumya Mishra
Author: Saumya Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *