दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की आवाजाही अब आसान होगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने बुधवार को दो नए फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। एयरोसिटी फ्लाईओवर व पैरेलल एक्सेस रोड फ्लाईओवर से दिल्ली हवाईअड्डे के तीनों टर्मिनल पर आवाजाही आसान हो जाएगी।
एयरोसिटी फ्लाईओवर एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन जंक्शन के ठीक सामने से बनाया गया है। इसकी लंबाई 800 मीटर है। इससे दिल्ली हवाईअड्डे के टी-1 से टी-3 तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह फ्लाईओवर अंदाज होटल, एयरोसिटी (पश्चिम की ओर) के सामने से शुरू होकर सेंट्रल स्पाइन रोड पर ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे के पास समाप्त हो रहा है।
पैरेलल एक्सेस रोड फ्लाईओवर हवाईअड्डे के कार्गो टर्मिनल आने और जाने के लिए बनाया गया है, इसकी लंबाई 600 मीटर है। ये हनुमान मंदिर के पास से शुरू होकर अंदाज होटल के पास समाप्त हो रहा है। इस फ्लाईओवर का उपयोग कर भारी वाहन कार्गो टर्मिनल की ओर आसानी से जा पाएंगे, जिस कारण आईजीआई एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर भारी वाहनों के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
जीएमआर समूह ने बनाए हैं दोनों फ्लाईओवर : आईजीआई एयरपोर्ट के संचालन व रखरखाव की जिम्मेदारी संभाल रहे डायल की हिस्सेदार कंपनी जीएमआर समूह ने दोनों फ्लाईओवर बनाया है। डायल में जीएमआर की 54 फीसदी हिस्सेदारी है।
सिग्नल फ्री आवागमन होगा : राव
फ्लाईओवरों के उद्घाटन के मौके पर जीएमआर समूह के डिप्टी एमडी आई प्रभाकर राव ने कहा, दिल्ली हवाई अड्डे पर आने-जाने के लिए परिवहन को आसान बनाने व यात्रियों को सिग्नल फ्री आवागमन के लिए इन दोनों फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है।