हमास से जंग में इस्राइल की जमीन पर उतरी अमेरिकी सेना, मदत का बढ़ाया हाथ

 

इस्राइल- हमास युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब एक महीने से जारी युद्ध में 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर अचानक हमला कर 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। आतंकवादियों की कैद से बंधकों को बचाने के लिए इस्राइली रक्षा बल दिन रात लगे हुए हैं। अब खबर आ रही है कि इस्राइल की मदद अमेरिका कर रहा है। पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि इस्राइल में तैनात अमेरिकी कमांडो बंधकों का पता लगाने में मदद कर रहे हैं।

बंधकों में अमेरिकी लोग भी शामिल
सहायक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर पी. मायर ने कहा, ‘हम सक्रिय रूप से इस्राइल की कई मामलों में मदद कर रहे हैं। विशेषकर, हम बंधकों के बारे में पता लगाने में मदद कर रहे हैं। बंधकों में अमेरिका के लोग भी शामिल हैं। बंधकों का पता लगाना हमारी जिम्मेदारी है।’

इस्राइल में कितने सैनिक मौजूद
हालांकि, अधिकारी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वर्तमान में इस्राइल में कितने अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। वहीं, अन्य अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रक्षा विभाग ने हाल के हफ्तों में कई दर्जन कमांडो भेजे हैं। इसके अलावा एक छोटी टीम पहले से ही मौजूद है।

बंधकों की रिहाई पर चर्चा
अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस्राइली समकक्षों के साथ कमांडो, एफबीआई, विदेश मंत्रालय और अमेरिकी सरकार बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेंगे। मायर ने कहा कि क्षेत्र में अमेरिकी विशेष अभियान बल भी हमारे अपने नागरिकों को स्थानों से बाहर निकालने और हमारे दूतावासों को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए तैयार हैं.

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment