कांग्रेस ने दिल्ली से अपने तीनों प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है चाँदनी चौक से जयप्रकाश अग्रवाल और नॉर्थ ईस्ट से कन्हैया कुमार और और दिल्ली के एक मात्र आरक्षित सीट और नॉर्थवेस्ट से उदित राज को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
दिल्ली की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी थी। ज्ञात रहे दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में समझौता हुआ है जिसमें से 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी और कांग्रेस को 3 सीटों पर सहमति बनी थी।