Noida : आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने की पेट्रोल पम्प कर्मचारी की पिटाई

नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की है. आरोप है कि पिता-पुत्र ने पेट्रोल पंप गुंडागर्दी की थी. अमानतुल्ला के बेटे ने पेट्रोल पंप पर मारपीट की और इसके बाद विधायक अमानतुल्लाह मौके पर पहुंचे और उन्होंने धमकी दी.

ओखला (दिल्ली) के आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस ने मंगलवार सुबह नोएडा सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की पिटाई कर दी. अनस कतार तोड़कर पेट्रोल भरवाने का प्रयास कर रहा था। घटना के बाद पेट्रोल पंप पर पहुंचे विधायक अमानतुल्लाह ने भी कर्मचारियों को धमकी दी. मामले में कोतवाली फेज-वन में विधायक और उनके बेटे समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .
आरोप है कि विधायक ने मैनेजर से बदतमीजी से बात की. कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे विधायक अमानतुल्लाह ने भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों को धमकी दी.  विधायक ने मैनेजर से कहा कि अगर वह अभी पूरे स्टाफ की पिटाई करने लगे तो उसका कुछ नहीं होगा. इसके बाद अमानतुल्लाह ने पेट्रोल पंप के मालिक से बात की और उन्हें भी धमकाया. नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि मामले में कोतवाली फेज-वन में विधायक अमानतुल्लाह खान और अनस समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है.

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment