loksabha Election 2024 : उत्तर-पूर्वी के लोग चाइनीज, तो दक्षिण भारतीय अफ्रीकन वाले बयान पर भड़के पीएम मोदी

loksabha Election: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर तापमान बढ़ा हुआ है। चुनाव प्रचार की गाड़ी का चौथा गेयर लग चूका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना पहुंचे हुए हैं। उन्होंने करीमनगर के बाद वारंगल में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के भारतीयों की चीनी-अफ्रीकियों से तुलना करने को लेकर पीएम ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल राहुल गाँधी के करीबी सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता पर बात करते हुए कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं तो दक्षिण में लोग अफ्रीकी लगते हैं। वहीं पश्चिम में लोग अरबी लगते हैं और उत्तर भारतीय गोरे होते हैं। इससे पहले हाल ही में सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स को लेकर टिप्पणी की थी, पित्रोदा के उस बयान पर भी खूब विवाद हुआ था।

सैम पित्रोदा के इस इंटरव्यू का वीडियो वायरल होते ही देश भर में चर्चा ने जोर पकड़ ली है। अब इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज मैं बहुत गुस्से में हूं। चमड़ी के रंग के आधार पर देशवासियों को गाली दे रहे हैं। चमड़ी को लेकर देश अपमान सहन नहीं करेगा। शहजादे को इसका जवाब देना होगा।’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर अपनी सीटें खोज रहे हैं। चौथे चरण में कांग्रेस का सामान्य मैग्नीफाइंग ग्लास से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस को अपनी सीटें खोजने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ेगी।’

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment