Delhi Weather: गर्मी का बढ़ेगा दिल्ली पर सितम, पहुंचेगा पारा 44 के पार

Delhi Weather : पिछले कुछ दिनों से कभी बादल, कभी तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी से दिल्लीवालें मौज़ में रहे। अब मौसम का मिज़ाज़ बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली और आस-पास के इलाकों में तापमान 44 डिग्री तक जाने के साथ तेज गर्म और सतही हवा चलने के आसार है। दिल्लीवालों को इस हफ्ते लू का भी सामना कर पड़ सकता है।
दिल्ली में आज के तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम पारा 26 डिग्री और अधिकतम 41 डिग्री तक रहेगा। आज सूर्य की किरणें बिना बादल से प्रभावित हुए दिल्ली पर पड़ेंगी। आसमान बिलकुल साफ़ रहेगा।
वही कल की बात करें तो कल दिल्ली में 39 डिग्री रहा। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक आने वाल कल यानि 15 मई को तापमान 42 डिग्री जाने की सम्भावना है। इसी तरह दिल्ली का तापमान बिना रुकावट हर दिन बढ़ेगा।
इसके अलावा पूरे सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बीच-बीच में किसी दिन आसमान में बादल के दर्शन होने की भी सम्भावना है।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment