Swati Maliwaal: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हीं की पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी को घेर रही है। 3 दिन बाद भी अरविंद केजरीवाल मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, इसे लेकर भाजपा और हमलावर हो गई है।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के आरोपों में घिरे निजी सहायक बिभव कुमार लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिखाई दिए हैं।
DCW की अध्यक्ष रहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने आवास पर हुई मारपीट के बाद से चुप्पी साध रखी है। एक तरफ दूसरी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार पर मुखरता से अपनी बात रखती थी, अपने लिए आवाज उठाती नहीं दिख रही है। दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी इस मामले कुछ बोलने को तैयार नहीं दिख रहे है।
इस मामले के दो दिन बाद ही लखनऊ एयरपोर्ट से बुधवार की रात एक तस्वीर सामने आई, इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के साथ उनके निजी सहायक बिभव कुमार भी दिखाई दिए हैं। बिभव कुमार की अरविंद केजरीवाल के साथ यह तस्वीर ऐसे समय आई है, जब पहले ही आप नेता संजय सिंह ने स्वीकार किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ बिभव ने बदसलूकी की थी। उन पर अरविंद केजरीवाल कार्रवाई करेंगे।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को दावा किया कि तस्वीर से अब सबकुछ स्पष्ट हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने निजी सहायक बिभव कुमार को बचा रहे हैं।
इस मामले में एक बार फिर मीडिया के सवालों का जवाब में संजय सिंह ने भाजपा पर पलटवार किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल भी मौजूद रहे। हालाँकि उन्होंने इन सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।