Swati Maliwaal Case: स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा,कहा-मैंने सच कहा तो BJP का एजेंट बता दिया

Swati Maliwal Case: दिल्ली की राजनीति गर्मी मौसम से ज्यादा बढ़ गयी है। एक तो लोकसभा चुनाव और दूसरा आम आदमी पार्टी की स्वाति मालीवाल केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से मारपीट का मामला गर्माया हुआ है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर पार्टी पर निशाना साधा है। सोमवार रात 10 बजे उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें उन्होंने आप पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मालीवाल का दावा दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली के मंत्री बीते दिनों से झूठ फैला रहे है। मुझ पर भ्रष्टाचार की एफआईआर हुई है। इसलिए भाजपा के इशारे पर मैंने ये सब किया है। सबसे पहली बात ये है कि एफआईआर आठ साल पहले 2016 में हुई थी। जिसके बाद मुझे मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। मामला पूरी तरह फर्जी है। जिस पर बीते डेढ़ साल से माननीय हाईकोर्ट ने स्टेय लगाया हुआ है। जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ।

स्वाति बोलीं- मैं झूठ के खिलाफ कोर्ट जाऊंगी
उन्होंने आगे कहा कि ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। लेकिन सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये कि जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नजरे न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेकर जाऊंगी।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment