CISF महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा कंगना को पड़ा थप्पड़

बॉलीवुड एक्ट्रेस और नवनिर्वाचित भाजपा लोकसभा सांसद कंगना रनौत फिलहाल पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है ।कंगना रनौत ने बताया कि 6 जून की शाम को लोकसभा की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रही थी।और पीछे से सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी ने उनके चेहरे पर मारा । इसके साथ ही रनौत ने सवाल किया कि पंजाब में बढ़ते आतंकवाद और उग्रवाद से कैसे निपटा जाए? दरअसल मामला बीते बुधवार की शाम को दिल्ली आते वक्त कंगना रानौत को चंडीगढ एयरपोर्ट पर CISF की एक महिला सुरक्षा कर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया और उन्हें गालियां दी। उस महिला का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष है। सोशल मीडिया पर आई वीडियो के मुताबिक कुलविंदर कौर खुद कहती हुई दिखी कि वो कंगना के किसान आंदोलन के खिलाफ किए बयान से खफा थी। महिला सुरक्षाकर्मी कहती हुई सुनाई दी कि उस आंदोलन में मेरी मां भी बैठी हुई थी और ये कह रही थी कि 100–100 रुपए में महिलाएं आंदोलन में आके बैठी हुई है । क्या ये आकर बैठेगी 100 रुपए में?

मामला बढ़ने के बाद सीआईएसएफ ने त्वरित कारवाई करते हुए कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कंगना ने

“इंटाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि जब वह security checking करके जैसे ही निकली तो उस सुरक्षाकर्मी ने कंगना का उधर से का इंतजार किया और जैसे ही कंगना पास आई उन्हें उस महिला ने थप्पड मारा। कंगना के पूछने पर उस महिला ने बताया कि वो किसान आंदोलन का समर्थन करती है।”

मामला बढ़ने के बाद सीआईएसएफ ने जांच बिठाई और तत्काल प्रभाव से आरोपी सीआईएसएफ महिला सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर दिया है ।

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment