T20 worldcup: बुमराह के आगे बेबस दिखी पाकिस्तानी टीम, कम स्कोरिंग मैच में मिली 6 रन से हार

T20worldcup: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। एक समय तक लग रहा था कि इस मैच में पाकिस्तान की जीत हो सकती है लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी कर पासा पलट दिया।

बुमराह ने चार ओवर के स्पैल में महज 14 रन दिए और तीन विकेट निकाले जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जिसमें हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट किए।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19 ओवर में 119 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी।

120 रनों का टारगेट करते हुए भारत ने 6 रनों से जीत हासिल करी, जिसमें ऋषभ पंत ने 42, अक्षर पटेल ने 20 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए।

 

 

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment