Mobile Recharge: आज के समय में स्मार्टफोन सबके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है अब चाहे वह बच्चा हो या बड़ा सभी को इसकी आदत पड़ चुकी है। हालांकि जितना जरूरी है फोन है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है इसमें डालने वाला सिम कार्ड ।जिसके बिना फोन एक खाली डिब्बे की तरह है।
अगर फोन में सिम कार्ड है तो जाहिर सी बात है इसमें इंटरनेट और रिचार्ज की जरूरत भी पड़ती है जिसके द्वारा ही फोन के सारे फंक्शंस काम करेंगे।
अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपको पता होगा कि कंपनियों द्वारा हमें 28,56 या 84 दिन के इंटरनेट प्लान दिए जाते हैं।
तो क्या आपको पता है हमें यह इंटरनेट प्लान 28 दिन के ही क्यों दिए जाते हैं। इन 28,56 या 84 दिन के रिचार्ज करने से कंपनियों को काफी ज्यादा फायदा होता है कंपनियों का कहना है कि किसी महीने में 30 दिन होते हैं तो किसी महीने में 31 दिन और फरवरी में कभी 28 दिन होते हैं तो कभी 29 दिन।
28 दिन के प्लान के कारण जिस महीने में 30 दिन होता है उसमें 2 दिन और अगर 31 का महीना होता है तो 3 दिन शेष बच जाते हैं। इस तरह से यह 2..2 और 3..3 दिन जुड़कर पूरा एक महीना यानी 28/30 दिन बना देते हैं।
जिससे एक एक्स्ट्रा रिचार्ज आपको करना पड़ता है और इस तरह के प्लान की वजह से ग्राहकों को एक साल में 12 रिचार्ज की जगह 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं।इस तरह के प्लान की वजह से ग्राहकों को एक साल में 12 रिचार्ज की जगह 13 रिचार्ज कराने पड़ते हैं।
।