Ayodhya: राम भक्त अब सरयु में नहीं लगा सकेंगे डुबकी, राम की पैड़ी पर पसरा सन्नाटा

Ayodhya: राम मंदिर में जाने वाले भक्त अब नही लगा सकेंगे सरयु में डुबकी जिस वजह से श्रद्धालु मायूस हो गए हैं। 25 जून तक राम अयोध्या में राम की पैड़ी पर सन्नाटा, 25 जून तक डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु की पौड़ी में भक्तजनों का प्रवाह रुक गया है।

कारण यह है कि यही की सिल्ट की सफाई का काम चल रहा है, जिसके चलते पैड़ी के प्रवाह को रोका गया है।

भारत में अयोध्या आने वाले पर्यटकों और भक्तजनों की संख्या बढ़ती जा रही है क्योंकि यह एक आकर्षक केंद्र बन चुका है। इतनी अधिक संख्या में लोगों के आने से गंदगी भी हो जाती है जिसके चलते अयोध्या की पौड़ी की सफाई का काम चालू किया गया है , सरयु नदी का पानी रोक दिया दिया।यहां पर सफाई के बाद ही श्रद्धालु जा सकेंगे।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment