मेरी पेंसिल भी ज़रा पुरानी है मेरे बचपन की निशानी है । बचपन से जुड़ी यादें याद आ जाती है पेंसिल की बात आती है पेंसिल पढ़ाई के लिए बचपन में हम सबने बहुत इस्तेमाल की हैं पर क्या आपने कभी गौर किया है पेंसिल के ऊपर काला भाग क्यूं होता है।
तो बच्चों को लगता है कि यह पेंसिल खत्म हो चुकी है पर फिर भी इसके बाद वह पेंसिल को उपयोग कर सकते हैं पर उनके में होता है कि यहां तक पहुंचने के बाद पेंसिल खत्म हो चुकी है इसलिए वह नई पेंसिल खरीदते हैं।
इससे पेंसिल कंपनियों को बहुत मुनाफा होता है।