Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का होने वाला है आगाज, देश से कुल 112 खिलाड़ी लेंगे भाग,नीरज चोपड़ा से एक बार फिर गोल्ड की उम्मीद

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होने वाला है. ओलंपिक में इस बार देश से कुल 112 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 66 पुरुष खिलाड़ी तो वहीं 47 महिला खिलाड़ी सबसे बड़े मंच में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पेरिस जाने वाले हैं. बता दें कि पिछले ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन खास रहा जिसमे भारत के नाम 7 मेडल थे जिसमें एक गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर और 4 ब्रान्ज मेडल शामिल थे.

2020 टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में निरज कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. टोक्यो 2020 में भारत के लिए मेडल लाने का काम मीराबाई चानू (सिल्वर), लवलीना बोरगोहेन (ब्रॉन्ज़), पीवी सिंधु (ब्रॉन्ज़) , रवि कुमार (सिल्वर) , भारतीय हॉकी टीम( ब्रॉन्ज), बजरंग पुनिया (ब्रॉन्ज) और नीरज चोपड़ा (गोल्ड) ने किया था.

इस बार देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीरज चोपड़ा समेत सभी टोक्यो ओलिंपिक खेल चुके खिलाडी फिर से भारत को मैडल दिला पाएंगे. पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीद है.

इनके अलावा पुरुष हॉकी टीम से भी मेडल की उम्मीद है, 2020 में ब्रोंज मेडल जीती भारतीय हॉकी टीम गोल्ड पेरिस ओलिंपिक में जीतने का प्रयास करेगी. भारत ने इससे पहले 1928, 1932, 1936, 1948, 1952, 1964, 1980 में गोल्ड मेडल जीता था. और तब से लेकर अब तक हॉकी में भारत को गोल्ड मेडल आस है. इसके अलावा 1960 में सिल्वर मेडल और 1968, 1972 और 2020 खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में भारतीय हॉकी टीम सफल रही थी. पहलवानी में स्टार महिला पहलवान ने पेरिस ओलंपिक से पहले फॉर्म में लौट आई हैं. विनेश ने स्पेन ग्रां प्री में देश का परचम लहराया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में महिलाओं के 50 किलोवर्ग का स्वर्ण पदक जीता है जिसके बाद इनसे पेरिस ओलिंपिक में उम्मीद बढ़ गई है. सात्विक-चिराग की जोड़ी पर भी नजर इस बार रहने वाली है. इसके अलावा बॉक्सिंग में लवलीना-निकहत से भी मेडल की उम्मीद भारतीय फैन्स को होगी.

Mehak Bharti
Author: Mehak Bharti

Leave a Comment