Delhi CM: आतिशी बनीं दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री ली शपथ

Delhi CM: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस साथ ही आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। रविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी ने नेतृत्व परिवर्तन किया। केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी ने दिल्ली की कमान संभाल ली। दिल्ली स्थित राज निवास में आतिशी के साथ पांच अन्य मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। नई सरकार में गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री बने हैं।

दिल्ली की कालकाजी सीट से पहली बार विधायक बनीं आतिशी केजरीवाल सरकार में सबसे ज्यादा विभाग संभाल रही थीं । उन्हें अरविंद केजरीवाल के सबसे करीबियों में से एक माना जाता है ।  केजरीवाल ने जबसे इस्तीफे का ऐलान किया था, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आतिशी को ही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है हुआ भी ऐसा ही ।  AAP की विधायक दल की बैठक में आतिशी को मुख्यमंत्री चुन लिया गया ।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment