संकल्प पत्र को समर्पित होगा हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को पंचकूला में होने वाले नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को संकल्प पत्र को समर्पित किया है। पार्टी ने मंगलवार को जारी किए गए आधिकारिक निमंत्रण पत्र में चुनावी संकल्प पत्र की घोषणाओं का उल्लेख किया है। इस समारोह में बड़े नेता, उद्योगपति, खिलाड़ी, किसान और ड्रोन दीदियां शामिल होंगी।

देश के दो राज्यों, महाराष्ट्र और झारखंड, में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। भाजपा हरियाणा की जीत का लाभ इन चुनावों में उठाना चाहती है, इसलिए 17 अक्टूबर को पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है। हरियाणा में यह बहुत कम अवसर है जब सत्ता, संगठन, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री एक ही मंच पर मौजूद होंगे। समारोह में 50,000 लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे यादगार बनाने के लिए 15 एकड़ के मैदान में आयोजन किया जाएगा, जिसके कारण शपथ ग्रहण स्थल को परेड ग्राउंड से बदलकर शालीमार ग्राउंड किया गया है।

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय ने बताया कि समारोह में ड्रोन दीदी, प्रगतिशील किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपति, खिलाड़ी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उनके बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जाएंगे। समारोह से पहले, मंगलवार को एनएसजी, हरियाणा पुलिस का सीआईडी विभाग, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड ने स्थल की चेकिंग की। मेहमानों की एंट्री के लिए शालीमार ग्राउंड पर 10 गेट बनाए गए हैं, और कुल तीन सिटिंग एरिया में लगभग 15,000 कुर्सियां लगाई जाएंगी। स्टेज के सामने वीवीआईपी और वीआईपी के लिए 120 फुट चौड़ा और 200 फुट लंबा सेटिंग एरिया तैयार किया गया है।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment