दिल्ली में आए दिन चौकाने वाले मामले सामने रहते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के नंनदनगरी से सामने आया, जहां एक युवक को लड़की से छेड़छाड कर रहे बदमाशों को रोकना भारी पड़ गया। जिसकी किमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी।
दरासल, दिल्ली के पूर्वी इलाके नंनदनगरी में लड़की से छेड़छाड कर रहें दो लोगों का विरोध कर रहे एक व्यक्ति की अरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी । यह घटना नंनदनगरी इलाके के एच बॉल्क पार्क गली नं 1 के सामने हुई है। जहां दो लड़के शुक्रवार रात 9.30 बजे के करीब एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसका विरोध एक युवक ने किया। युवक के विरोध करने पर अरोपियों ने पहले युवक को धमकी दी और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें युवक की जान चली गई। पुलिस ने अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस का कहना है कि है किशन कुमार नाम के एक शख्श ने घटना की जानकारी दी थी कि दो लड़के सलमान और अरबाज़ एक लड़की से छेडछाड कर रहे थे और जब किशन नामक युवक ने लड़को को रोकने का प्रयास किया तो अरोपियों ने युवक को धमकी देना शुरु कर दिया। अरोपियों के धमकी देने के करीब 30 मीनट बाद पता चला कि सलमान और अरबाज़ किशन के भतीजे मनीष उर्फ राहुल से बहस कर रहे है। दरासल, जब किशन मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि अरबाज़ ने मनीष को पकड़ रखा था और सलमान ने मनीष की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया।
चाकू के वार से मनीष बुरी तरह से घायल हो गया। चाकू के तेज़ वार से मनिष थोड़ी ही देर में खुन से लथपत हो गया। वारदात के तुरंत बाद ही मनिष को अस्पताल ले जाया गया पर तब मनिष की मत्यु हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर इस्तेमाल हुए हथियारों को दोनो से वरामद कर लिया है और इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है। मृतक मनीष की पत्नी ने बताया की मनिष ने उसे बताया कि दो लड़के एक लड़की को छेड़ रहे थे। लोगों ने विरोध किया तो सलमान सबको धमकी दे रहा था। इसको लेकर मैंने उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया। उसने जाते वक्त मुझसे बदला लेने की धमकी दी। कुछदेर बाद उनका फिर फोन आया कि कहां है जल्दी आजा उन्होनें मुझे चाकू मारा है। दिल्ली में हुई इस चौकाने वाली वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।