चोरी से पहले उतारे कपड़े, घर से गायब किए लाखों रुपये।

दिल्ली मे चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों को ना तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का। वह बेखौफ होकर दिन रात चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ठीक ऐसा ही एक चोरी का   मामला दिल्ली के पश्चिम पुरी पॉकेट वन से सामने आया है, जहां दो बदमाश, लोगों के घर में रात को जाली काटकर घुसते हैं, और चोरी  की घटना को अंजाम देते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाश चोरी करने से पहले अपने कपड़े उतारते है और फिर लोगों के घरों की जाली को काटकर अंदर घुसते है।

दिल्ली अप टु डेट की टीम ने जब स्थानीय लोगों से बात की, तब लोगों ने कहा है कि इन बदमाशों ने इलाके में शादी वाले एक घर में देर रात को घुसकर 7 से 8 लाख रुपयों की चोरी की और फरार हो गए। यह चोर इतने बेखौफ है कि यह देर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों के घर की जाली काटकर घर में घुसते है और घटना को अंजाम देते है। चोरों को बोखौफ रवैया देख लोग दिन में भी खुद को सुरक्षित नहीं महसूस करते क्युकी यह चोर दिनदहाड़े भी लोगों के घर में घुस जाते है। एक स्थानीय महिला ने बताया कि चोर ने दोपहर के वक्त घर का दरवाज़ा खटखटाया और दरवाजे पर खड़ी लड़की पर वशीकरण कर घर में घुस गया और चोरी कर के फरार हो गया।

लोगों ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज करवा दी है। पर इसके बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला । चोर अभी भी बेखौफ तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहें है। दिन दहाड़े होने वाली इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोग डरे हुए है।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment