आम आदमी पार्टी में शामिल हुए यूपीएससी कोच अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में ली सदस्यता।

आज देश के जाने माने शिक्षक अवध ओझा की एंट्री आम आदमी पार्टी में हो गई है। पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में अवध ओझा ने सदस्यता ली।  अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। यह एक भारतीय यूपीएससी कोच, शिक्षक और यूट्यूबर हैं। यह यूपी के गोंडा जिले से हैं। इन्हें यूपीएससी से निराशा मिली जिसके बाद इन्होंने इलाहाबाद में कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया। कोविड में ऑफलाइन शिक्षा बंद होने पर अपने अलग शिक्षण शैली की वजह से यह काफी तेजी से यूट्यूब पर पॉपुलर हो गए।

सोशल मीडिया पर अवध ओझा सर और मशहूर मोटिवेशन स्पीकर के रूप में वह अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उनके राजनीति में उतरने की खबरें आई हैं। इससे पहले भी अवध ओझा राजनीति में उतरने की इच्छा जता चुके हैं।

खबरें थीं कि वह प्रयागराज से लोकसभा के टिकट के लिए भाजपा के संपर्क में थे। लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिला था। वहीं,  आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि अवध ओझा के पार्टी में आने से पार्टी को फायदा होगा। क्योंकि सोशल मीडिया और युवाओं के बीच ओझा सर की लोकप्रियता काफी अच्छी है।

कई बार अवध ओझा आप के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी कर चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी चुनावी कार्यक्रम में जुटी हुई है।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment