मंगोलपुरी इलाके में गोली मारकर की हत्या, केजरीवाल ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल।

दिल्ली में आए अपराध के मामले सीढ़ी चढते दिख रहें है। दिल्ली में एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। बीती रात को मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, आपसी विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था । जिसके बाद  अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं। बीती रात मंगोलपुरी में भी खुलेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के एक दिन पहले ही दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे। जानकारी के अनुसार, मंगोलपुरी इलाके में झगड़े के बीच  पंकज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

रात के समय घर के पास पंकज का तीन युवकों से झगड़ा चल रहा था। आरोपी युवक का ही पड़ोसी है। इससे पहले नारायणा में  बीते शनिवार को एक युवक की हत्या की गई थी। जिसके बाद आप के अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करने  का भरोसा दिया। वहीं, केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में जंगलराज चल रहा है।

पूरी दिल्ली में दहशत का माहौल है बना हुआ है, लेकिन दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती दिख रही है। केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोग पूरी तरह से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहें है।   लोगों की रक्षा करने के लिए कोई नहीं बचा है और लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो कहां जाएं। गैंगस्टर्स के नाम सबको पता हैं कि कौन गैंगस्टर्स हैं, लेकिन  उनके विरुद्ध खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रहीं है।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment