नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलानेवालों पर पुलिस की होगी नजर, जगह जगह तैनात होंगे पुलिसकर्मी

नए साल को आने में मात्र एक दिन ही बचा है और नए साल के स्वागत के लिए जश्न की तैयारिया जल्द ही शुरु कर दी जाऐंगी। यदी आप भी नए साल का जश्न मनाने की सोच रहें है तो शराब पीकर जश्न न मनाए। इसका कारण है कि दिल्ली ट्रेफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने की तैयैरियों में जुट गई है। सिर्फ नई दिल्ली जिले में ही 398 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तौनत होंगे।  स्थानीय पुलिस के अलावा पीसीआर यूनिट के पुलिसकर्मी भी भी तैनात रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने अनुसार नए साल के जश्न मनाने के लिए काफी संख्या में लोग नई दिल्ली के कऩॉट प्लेस व इडिया गेट आदि स्थानों पर आएंगे। जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए है। यदी कोई व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाऐगा तो उसका तय की मात्रा से अधिक शराब की मात्रा आने पर पहली बार 1000 रुपय का जुर्माना और एक साल की जेल भी हो सकती है। यदी वह दूसरी बार पकड़ा जाता है तो एक लाख का जुर्माना और दो साल की सजा हो सकती है। साथ ही खतरनाक तरीके से की गई ड्राईविंग का भी चलान किया जाएगा। इसके तहत

अगर वह दूसरी बार पकड़ा जाता है तो 10000 रुपये का जुर्माना व दो साल की सजा हो सकती है। साथ ही खतरनाक ड्राइविंग का भी चालान किया जाएगा। इसके तहत पहली बार 10000 रुपये का चालान के साथ लाइसेंस जब्त करा जाएगा।अगर दूसरी बार पकड़ा जाता है तो 15 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर चालक ने तय मात्रा से ज्यादा शराब पी रखी है तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। अगर चालक ने बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पी रखी है तो वाहन को जब्त कर उसके परिजनों को सूचना दी जाएगी। साथ ही परिजनों को मौके पर बुलाया जाएगा।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकडऩे के लिए अलग अलग चौराहों औऱ  मार्गों व होटल-पब के पास 398 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकडऩे के लिए शराब की मात्रा जानने के लिए एल्कोमीटर के साथ 20 टीमें तैनात होंगे और ट्रैफिक कर्मी की 50  टीमें मोटरसाइकिलों पर पेट्रोलिंग करेंगी। वाहनो को टो करने के लिए 16 क्रेन तैनात रहेंगे।

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment