आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा चुनावी ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 12 बजे प्रेस कॉनफेंस कर पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मै जो योजना का ऐलान करने जा रहा हूं उस योजना का नाम पुजारी ग्रंथी योजना है।
इसके तहत मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने राशि देने का प्रावधान है.. उन्हें 18,000 रुपये की राशि दी जाएगी। संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल वह कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन को शुरु करेंगे।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जिस तरह महिला सम्मान योजना को रोकने की कोशिश कर रही थी, भाजपा वालों इस बार रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा। केजरीवाल का कहना है कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा इससे पहले किसी पार्टी या सरकार ने ऐसा नहीं किया है। कांग्रेस और भाजपा को इससे सीख कर अपने राज्यों में लागू करना चाहिए।