अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशान, हरदीप सिंह पुरी की गिरफ्तारी को लेकर की मांग

आगामी विधानसभा चुनाव के पास आते ही सभी दल चुनावी तैयारियों में जुट गए है। ऐसे में इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के नेता और केंद्रिय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को गिरफ्तार करने की मांग की है। आज प्रेस कॉन्फेंस करते हुए केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरदीप पुरी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि रोहिग्या को बसाया गया है इनके पास सारा डाटा है जिसकी उन्होंने ट्वीट करके जानकारी भी दी है। केजरीवाल के इस बयान के बाद हरदीप का जवाब सामने आया है।

उन्होंने कहा कि एक झूठ को बार बार फैलाने से वह बदलेगा नहीं। केंद्रिय मंत्री ने एक्स पर लिखा कि झूठ की धूप से तो बर्फ भी नहीं पिघलती, सच तो फिर भी चट्टान की तरह होता है! एक ही झूठ को बार-बार फैलाने से वह सच में तो बदलेगा नहीं…हां आपके झूठे होने का बार-बार प्रमाण जरूर देगा।सच्चाई यह है कि आज तक कहीं भी किसी भी रोहिंग्या को कोई भी ईडब्ल्यूएस फ्लैट नहीं दिया गया है। केजरीवाल जी के विधायक ने उन्हें दिल्ली में बसाकर, उन्हें मुफ्त राशन, पानी और बिजली के साथ हर एक को दस हजार देकर उनका वोटर कार्ड बनवाया है

केंद्रीय मंत्री सिंह ने आगे  लिखते हुए कहा कि क्योंकि रोहिंग्या किस पार्टी के वोटर हो सकते हैं यह पूरे देश को पता है। इनकी तो फितरत ऐसी है कि ऐसा कोई सगा नहीं,  जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं। केजरीवाल का रोहिंग्या को बार-बार सपोर्ट करना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। जिस ट्वीट को आधार बनाकर ये झूठ फैला रहे हैं, उसका स्पष्टीकरण उसी दिन महज कुछ घंटे बाद गृह मंत्रालय व मेरे द्वारा दे दिया गया था। यह पब्लिक डोमेन में है, पर फिर भी झूठ फैलाना बेशर्मी नहीं

Kanchan
Author: Kanchan

Leave a Comment