दिल्ली में विधानसभा चुनाव नदीक है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने आज को अंतिम मतदाता की सूची को जारी कर दिया है। इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने वोट का उपयोग करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 वोटर्स है। जिसमें से 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला वोटर्स शामिल हैं। फाइनल मतदाता सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है।
चुनाव आयोग की तरफ से बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान जनवरी की 6 से 10 के बीच किया जा सकता है। हालांकि, अभी तारीखों को लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है। आपको बता दें विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है और इससे पहले दिल्ली विधानसभा का गठन करने के लिए चुनाव का होना हैं। इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार चुनाव के लिए दिसंबर के बजाए जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह के बीच तारीखों का ऐलान होगा। पिछले चुनाव में 6 जनवरी 2020 को तारीखों का ऐलान किया गया था। वहीं, किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए कम से कम 35 दिन चाहिए होते हैं। ऐसे में 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव के के बाद समय मिल जाएगा।
चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार अगले साल 18 फरवरी को रिटार्यड हो रहे हैं। ऐसे में यह पूरी उम्मीज की जा रही है कि विधानसभा चुनाव 18 फरवरी से पहले करवा दिए जाएं। हालांकि, अभी तारीखों के ऐलान के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।