राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कौशिक एन्क्लेव ऑस्कर स्कूल के पास चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लड़कियों की मौत हो गई जिसमे से एक बच्ची का नाम राधिका जिसकी उम्र 8 साल थी तो वही दूसरी युवती का नाम साधना उम्र 17 साल थी इन दोनों की मौके वारदात पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी पुलिस को अब भी आठ लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका हैं।
बुराड़ी के इस हादसे में करीबन 12 लोग बुरी तरह से घायल हैं इन घायलों को बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं जिसमे से 5 घायलों को ट्रामा में भर्ती करवाया गया हैं।
घायलों के नाम :
1. संजय उम्र 28 साल
2. कृष्णा उम्र 30 साल
3. ज्ञानू उम्र 27 साल
4. रजनी उम्र 26 साल
5. सिमरन उम्र 10 साल
6. ख़ुशी उम्र 8 साल
7. लुल्लू उम्र 40 साल
8. सविता उम्र 32 साल
9. सोनिया उम्र 16 साल
10. प्रियंका उम्र 14 साल
11. आकांक्षा उम्र 6 साल
12. अजय उम्र 5 साल
दरअसल, सुचना के अनुसार यह बिल्डिंग पिछले एक साल से बन रही थी जिसमे बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम चल रहा था जो मजदूर इस इमारत में काम कर रहे थे वह इसी बिल्डिंग के नज़दीक झुग्गी बनाकर रह रहे थे जब इमारत भरभरा कर जमींदोज़ हो गई तो मालबा उन मजदूरों पर भी गिर पड़ा,ऐसा बताया जा रहा हैं कि इमारत के गिरते वक़्त करीब 20 से 22 लोग वहां रह रहे थे जो इस मलबे के निचे दब गए हैं स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुंचकर करीब 12 लोगो को निकाल लिया हैं बचाव के लिए पुलिस के अलावा दमकल विभाग,आपदा प्रबंधन,नगर निगम समेत अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचे।
इस घटना की जानकारी मिलने पर वहाँ के विधायक-सांसद भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की, दोनों का कहना हैं की यह बेहद दुखद घटना हैं इस मामले में दोषी कौन, किसकी लापरवाही हैं इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त से सख्त कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए पुलिस यहां काम करवा रहे ठेकेदार और माकन मालिक की तलाश कर रही हैं फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी हैं ।
