बुराड़ी के बिल्डिंग हादसे में पाँच लोगो की मौत,दो दिन बाद मलबे से सही हालात में निकले चार लोग

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को शाम 6:30 बजे के करीब चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई थी इस हादसे में तक़रीबन पांच लोगो की मौत हो गई थी साथ ही 12 लोग बुरी तरीके से घायल थे जिनको ट्रामा सेंटर,एलएनजेपी व बुराड़ी के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया हैं जिसमे से चार लोगो की हालात गंभीर बतायी जा रही हैं वहीं मंगलवार को रात तीन बजे बचाव दल ने चार लोगो को सही सलामत मलबे के नीचे से दो दिन बाद बाहर निकला गया हैं।
दरअसल, बताया जा रहा हैं कि एक सिलेंडर और लिंटर के बीच बने स्पेन में परिवार ने किसी तरह दो दिन काटे और मंगलवार को बचाव दल ने उनको सुरक्षित बहार निकाल लिया था फिलहाल दंपति के दोनों बच्चे सही सलामत हैं, पुलिस ने मृतको की पहचान बुंदेलखंड मध्य प्रदेश निवासी राधिका (7) और उसकी बहन साधना (17),अनिल कुमार गुप्ता (42) भागलपुर, बिहार निवासी कादिर (40) व सरफ़राज़ (20) के रूप में हुई हैं।
जिला पुलिस की छानबीन व पूछताछ के बाद पता चला की बिल्डर योगेंद्र भाटी का कौशिक एंक्लेव की गली नंबर-23 में 200 गज का माकन था और वह एक मंजिला बना था जिला पुलिस ने कहा की बिल्डर योगेंद्र भाटी व उसके अन्य लोगो के खिलाफ गैर इरातन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है व सभी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।
स्थानीय लोगो का कहना हैं कि बिल्डर योगेंद्र ने पैसे बचाने के चक्कर में उस जगह बिल्डिंग खड़ी की थी जहाँ पहले से एक मकान था और बन रहे चार मंजिला इमारत की बुनयादी कमजोर थी, कार्य कर रहे स्थल पर ही वह मजदूर रहते थे जिसके चलते यह हादसा हुआ और वह सभी इस हादसे का शिकार हो गए।

Leave a Comment