बस की सीट पर खाना गिरने से बावर्ची की बेरहमी से रॉड मारकर हत्या

बस में सफर के दौरान बस की सीट पर खाना गिरने जैसी मामूली बात पर रॉड से मारकर पीड़ित की हत्या कर दी गई जिससे पीड़ित की जान चली गई पीड़ित की पहचान मनोज उर्फ़ बाबू के रूप में हुई हैं मनोज नरेला का रहने वाला था और वह शादी समारोहो में बावर्ची का काम करता था।

दरअसल, मनोज 1 फ़रवरी की रात वह अपने साथी दिनेश के साथ सुल्तानपुर डबास में एक शादी समारोह से बाद बचे हुए खाने को पैक कर वह दोनों बस पर सवार हुए बस में सफर के समय थोड़ा सा खाना बस की सीट पर गिर गया गिरे हुए खाने को मनोज को अपने शर्ट से साफ़ करने के लिए कहा गया जिसके लिए पीड़ित ने मना कर दिया जिससे ड्राइवर और उसके साथियों को गुस्सा आ गया व मनोज के साथी दिनेश को बवाना चौक पर उतार दिया गया तो वही मनोज को बस में ही बंधक बना लिया गया।

जिसके बाद आरोपियों ने मनोज को गलियां दी साथ ही जबरन शर्ट से उस खाने को साफ़ करने के लिए कहा पीड़ित के इंकार करने पर फिर उसको बेहरहमी से पीटने लगे और इस हादसे के दौरान बस ड्राइवर आशीष उर्फ़ आशु ने बर्बर लोहे की रॉड से हमला किया जिससे मनोज बेहोश हो गया यह देखकर आरोपियों ने पीड़ित को बवाना फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।

पुलिस को इस बात की सूचना 2 फ़रवरी को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन पीड़ित की पहचान नहीं हो पाई अगले ही दिन पीड़ित के भाई जितेंदर ने उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिससे पीड़ित की पहचान हुई साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की हत्या हो गई थी व शरीर में काफी गंभीर अंदरूनी चोटें भी थी फिलहाल पुलिस ने छापेमारी कर कराला गांव के रहने वाले 24 वर्षीय सुशांत शर्मा उर्फ़ छुटकली को गिरफ्तार कर लिया हैं बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी हैं।

Leave a Comment