नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पसरा मौत का मातम,18 लोगो की चली गई जान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के कारण 18 लोगो की जान चली गई साथ ही कुछ यात्री बेहोश हालात में मिले तो वही कुछ बेहाल होकर अपने परिजनों को खोज रहे थे यह हादसा शनिवार की रात 9:26 बजे को हुआ था जो बेहद ही खौफनाक हादसा था आइए जानते हैं यह हादसा कैसे और क्यों हुआ था?

दरअसल, यह हादसा कंफ्यूजन के चलते हुआ था हादसे के शुरुआती जांच में पता चला कि महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन की गई थी और इसी बीच दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के चक्कर में भीड़ बेकाबू हो गई जिससे यह हादसा हो गया उसी बीच स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई और स्पेशल ट्रेन की घोषणा सुनते ही सामान्य श्रेणी की टिकट लेने वाले यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 14 से प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ भागने लगे शनिवार को जब प्लेटफार्म नंबर 12 पर प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के आगमन की घोषणा हुई, तो प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री अपनी ट्रेन समझकर वहाँ पहुंच गए और वही एक ही दिन में 1500 से अधिक टिकेट्स बिक चुकी थी कुछ यात्री बिना टिकट लिए ही स्टेशन के अंदर घुस गए थे और तोड़-फोड़ करने लगे थे।

और इसी अफरा-तफरी में भीड़ काफी बढ़ गई साथ ही यह भीड़ फुटओवर ब्रिज की तरफ जाना चाहती थी लेकिन फुटओवर ब्रिज पर पहले से ही बड़ी संख्या में लोग बैठे हुए थे और इसी चपेट में फुटओवर ब्रिज पर बैठे कुछ लोग आ गए और वह दब गए इस घटना के बाद भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और कुछ यात्री जख्मी हो गए हैं रेलवे के पूर्व प्रमुख और टेलीकॉम इंजीनियर के.पी. आर्य ने कहा, ‘अगर घोषणा सही तरीके से की गई होती और यात्रियों को स्पष्ट रूप से बताया जाता कि प्रयागराज एक्सप्रेस दो अलग-अलग ट्रेनें हैं, तो यह हादसा टाला जा सकता था.’ फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।

Leave a Comment