रविंद्र नेगी ने लगाया मनीष सिसोदिया पर चोरी का बड़ा आरोप

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फ़रवरी को सामने आ गए थे लेकिन चुनाव के नतीजों के बाद भी भाजपा-आप दोनों पार्टियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप रुकने का नाम नहीं ले रही हैं इसी बीच,पटपड़गंज के बीजेपी विधायक ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर चोरी का एक बड़ा आरोप लगाया हैं रविंद्र नेगी उर्फ़ रवि नेगी ने अपने एक्स पर विडियो शेयर करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने विधानसभा कैंप दफ्तर से एसी,टीवी,टेबल,कुर्सी और पंखा चुरा ले गए हैं।

विधायक ने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘अभी इनकी भ्रष्टाचार की हादें पार नहीं हुई हैं अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं रविंद्र नेगी ने आगे कहा कि हम इसके खिलाफ मनीष सिसोदिया को क़ानूनी नोटिस भेजेंगे।

रविंद्र नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ‘आप पार्टी के पूर्व पटपड़गंज विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनावों से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था. विधायक कार्यालय से एसी, टीवी, टेबल, चेयर और पंखा चोरी कर लिए गए. उनकी भ्रष्टाचार की सीमा अब पार हो चुकी है.’ नेगी ने सिसोदिया और उनकी टीम पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने कार्यालय से सामान गायब कर दिया. ऑफिस पूरी तरह से खाली है. ये लोग चोर हैं, इन्हें यह भी यह भी शर्म नहीं कि अगला विधायक कहां बैठेगा.’

आपको बता दें पटपड़गंज से इस बार आप ने अवध ओझा को टिकट दिया था. इस सीट से विधायक मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़े थे. नेगी ने अवध ओझा को 28,072 वोटों से हराया था।

Leave a Comment