विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं जिसमे भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में करीब 27 सालों के बाद वापसी हुई हैं। जिसमे दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए शालीमार बाग़ की विधायिका रेखा गुप्ता को चुना गया हैं।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले कई वादें किए थे जिसमे से एक वादा महिलाओ को हर महीने 2500 रुपए देने का था। जिसको लेकर महिलाओ के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब उनको इस योजना का लाभ मिलेगा? भाजपा ने कहा था उनकी पहली कैबिनेट बैठक में ही महिलाओ को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा लेकिन उस बैठक में कोई भी निर्णय नहीं निकल सका।
इसी बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करके भाजपा पर कटाक्ष कर उन्होंने कहा, ”भाजपा की दिल्ली सरकार ने पहले दिन से ही दिल्लीवालों को धोखा देना शुरू कर दिया. चुनाव से पहले पीएम मोदी और सभी भाजपा नेताओं ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में ही दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये हर महीना देने की योजना पास करेंगे, लेकिन आज पहली कैबिनेट हुई और इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ. दुख की बात है कि एक महिला मुख्यमंत्री ने महिलाओं से किया अपना वादा, पहले दिन ही तोड़ दिया.”
लेकिन आपको बता दें,महिला योजना सम्मान रजिस्टेशन की शुरुआत मार्च के महीने में हो सकती हैं क्योंकि चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि 8 मार्च यानी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाओ को ढाई हज़ार रूपये मिलना शुरू हो जाएंगे। इस आधार पर कह सकते हैं कि मार्च में इस योजना के लिए रजिस्टेशन शुरू हो जायेंगे। हालांकि इस स्किम को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को अहम बैठक बुलाई हैं।