Extra Marital Affairs के शक में युवक ने कर दी अपनी पत्नी की हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार

दिल्ली के नंद नगरी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ एक पति ने अपनी पांच माह की मासूम बच्ची के सामने अपनी पत्नी की गाला घोटकर हत्या कर दी। यह घटना 25 फरवरी मंगलवार दोपहर की हैं,इस घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके पर बच्ची को लेकर वहां से भाग गया। बताया जा रहा हैं कि मृतका कुछ दिनों से अपनी बच्ची के साथ मायके में रह रही थी,आरोपी पति को अपनी पत्नी के विवाहतेर सम्बन्ध होने का शक था इसके बाद आरोपी मंगलवार दोपहर अपने ससुराल आया और पत्नी की गाला घोटकर हत्या कर दी।

जिसके बाद मंगलवार शाम पांच बजे आरोपी अमन हर्ष विहार थाने पंहुचा, जहाँ उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर नंद नगरी आरोपी के ससुराल पहुंच जाती हैं। जहाँ पुलिस को कमरे में महिला को मृत अवस्था में देखा गया,पुलिस ने तुरंत क्राइम और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। जांच के दौरान पुलिस ने वहां से सबूत हासिल किए। साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि, शादी के बाद दोनों पति पत्नी के बीच आपसी झगडे हुआ करते थे।

जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि, 25 वर्षीय मृतका अपने परिजनों के साथ नन्द नगरी में रहती थी। और वह सिविल डिफेन्स में काम करती थी। नवम्बर साल 2023 में उसकी शादी साबोली निवासी अमन से हुई थी, दोनों की पांच माह की एक बेटी हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया उसने विवाहतेर संबंध होने के शक के कारण गला घोटकर पत्नी की हत्या कर दी।

Leave a Comment