16 लाख की लूट के चलते , बर्तन कारोबारी के मुनीम की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में आपराधिक दर काम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला दिल्ली के वज़ीरपुर इलाके से सामने आया हैं, बताया जा रहा हैं मंगलवार रात लूटपाट के दौरान बर्तन कारोबारी मुनीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सरोज पाठक (45) के रूप में हुई हैं,इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मृतक का रुपयों भरा बैग लुटा जिसमे करीब 16 लाख रूपये थे और मौके पर ही वहां से फरार हो गए। वहां के राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई, और खून से लथपत पीड़ित को नज़दीकी अस्पताल ले गई। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी,क्राइम टीम और एफएसएल मौके पर पहुंच गए।

पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच कर बताया कि मृतक अपने परिवार के साथ शालीमार बाग़ रहता था, और परिवार में उसकी पत्नी व अन्य सदस्य हैं। मृतक कई सालो से वज़ीरपुर में रविंद्र जैन उर्फ़ सोनी के यहाँ फैक्ट्री में मुनीम की नौकरी करता था। और मृतक सोनी के फैक्ट्री में बर्तन बनता था, साथ ही पूरी फैक्ट्री का हिसाब-किताब वही रखता था। इसके अलावा मृतक माल का पेमेंट मालिक को खुद ही लाकर देता था, मंगलवार दिन को मृतक ने कई पार्टियों से रकम इकठ्ठा की और फैक्ट्री पंहुचा। रात को 9:00 बजे के करीब जब वह फैक्ट्री से अपने मालिक के घर शालीमार बाग़ जाने के लिए स्कूटी से निकला,तब वज़ीरपुर स्थित एक पार्क के पास पहुंचने पर दो बाइक सवार बदमाशों के समूह ने उसे रोक लिया। और बैग की डिमांड करने लगे.मना करने पर अचानक एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर सरोज पर गोली चला दी।

गोली मृतक के सीने पर लगी जिससे वह स्कूटी से गिर गया बाद में बदमाशों ने मृतक की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें स्कूटी घटनास्थल के नज़दीक खड़ी मिली। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तालाश कर रही हैं।

Leave a Comment