आर्थिक तंगी से जुझने के कारण,माँ ने बेटियों संग की आत्महत्या

आज से पांच दिन पहले आठ मार्च को अंतराष्टीय महिला दिवस के मौके पर जहाँ पूरा देश महिलाओ को सम्मानित कर रहा था। उसी दिन एक महिला ने अपनी बेटियों के संग खुदखुशी कर ली। घटना बदरपुर के मोलरबंद इलाके की हैं । मृतक महिला की शिनाख्त 42 वर्षीय पूजा और उसकी बेटियों की पहचान 18 और 9 वर्षीय के रूप में हुई हैं।

पुलिस को इस घटना की जानकारी एक पीसीआर कॉल के जरिये मिली कि बदरपुर के मोलरबंद इलाके के एक बंद मकान में बदबू आ रही हैं । जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब वहां मृतक परिवार कमरे में बंद पड़ा था। पुलिस की टीम ने दरवाजा तोडा और फोरेंसिक टीम बुला कर जांच की। हैरानी की बात यह हैं कि महिला और उसकी बेटियों की मौत 4-5 दिन पहले ही हुई थी।

पड़ोसियों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी तब दी जब शवों में से दुर्गन्ध आने लगी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगो से परिवार के बारे में पूछताछ की,जहाँ लोगो ने बताया कि महिला पांच महीने पहले वहां रहने के लिए अपने बेटियों के साथ आई थी। शुरूआती जांच में पता चला कि महिला के पति संतोष की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी,वह मृतिका के साथ नहीं रहता था। वह गुरुग्राम हरियाणा में ड्राइवर की नौकरी करता था।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और मृतक परिवार ने पिछले दो महीने से मकान का किराया भी नहीं दे पा रहा था। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं,और बदरपुर थान क्षेत्र में मामला दर्ज कर पुलिस आगे इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही हैं।

Leave a Comment