दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवक पर चाकूबाजी की गई,यह घटना मंगलवार देर रात की हैं ,इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। और जख्मी हालत में युवक को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बाद में हालत और भी ज्यादा ख़राब होने पर शालीमार बाग़ स्थित एक निजी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच गुरूवार को युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय करण के रूप में हुई हैं।
इस वारदात के आक्रोश में आकर परिजनों ने मंगोलपूरी के मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। परिजनों का आरोप हैं कि दो दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। बस इतना ही नहीं परिजनों ने निजी अस्पताल पर भी आरोप लगाए हैं कि दो दिन का बिल 15 लाख रूपये बना दिया गया और बिल ना देने पर शव देने से मना कर दिया गया।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,जिसके बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगो को समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया और इसके बाद शव को निजी अस्पताल से परिजनों को दिलाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। लेकिन अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं आरोपियों की तलाश जारी हैं।