दिल्ली में तेज़ रफ़्तार थार ने मारी दो बुजर्गो को टक्कर,एक की मौत दूसरा घायल

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया हैं ,बताया जा रहा हैं चिल्ला गांव के दो बुजर्ग अंतिम संस्कार के लिए चिल्ला शमशान घाट जा रहे थे । और उसी वक़्त डीएनडी फ्लाईओवर के पास से तेज़ रफ़्तार में आ रही थार गाडी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गई और पडोसी बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को तुरंत ही इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया।

मृतक की शिनाख्त 70 वर्षीय श्यामचंद के रूप में हुई हैं,जबकि घायल पडोसी की शिनाख्त सूरजमल वर्मा के रूप में हुई हैं। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई। और सूरजमल को इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। साथ ही मृतक श्यामचंद के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

घायल सूरजमल वर्मा के बेटे संजय वर्मा ने बताया कि थार गाड़ी चला रहा आरोपी भी चिल्ला गांव का ही रहने वाला है । और उसका नाम हिमांशु है, जो घटना के वक़्त नशे में धुत था। स्थानीय लोगो ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से ही फरार हो गया था। लोगो का कहना हैं हिमांशु ने बुजुर्गों को टक्कर मारने के बाद आगे जाकर एक दूसरी कार को भी टक्कर मारी, जिससे साफ जाहिर होता है कि वह नशे में था और गाड़ी का संतुलन खो बैठा था।

श्यामचंद के बेटे प्रमोद और सूरजमल के बेटे संजय ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी हैं।

Leave a Comment