पीतमपुरा के मकान में मिली बुजुर्ग दंपति की लाश,आरोपी फरार

दिल्ली के पीतमपुरा कोहाट एन्क्लेव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। जहाँ एक बुजुर्ग दंपति की लाश मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। मृतको की शिनाख्त 70 वर्षीय मोहनदर सिंह और उनकी पत्नी दिलराज के रूप में हुई हैं,सूत्रों के अनुसार दोनों घर में अकेले रहते थे,वहीं बीटा बगल के एक मकान में रहता हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को इस घटना की जानकारी मंगलवार को एक पीसीआर कॉल के जरिये मिली जहाँ उन्हें बताया गया कि, कोहाट एन्क्लेव स्थित एक मकान में से दुर्गन्ध आने की सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें मकान के तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में बुजुर्ग दंपति की लाश मिली जो पूरी तरह से सड़ चुकी थी। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि दोनों की मृत्यु दो से तीन दिन पहले ही हो चुकी थी।

पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला कि मृतको को आखिरी बार रात के करीबन आठ बजे देखा गया था,साथ ही बताया जा रहा हैं रात के समय काम करने वाला नौकर फरार हैं जिससे उस पर आशंका जताई जा रही हैं। पुलिस को घटनास्थल से जांच के दौरान घर के अंदर जबरन घुसने और लॉकर तोड़ने के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी हैं।

Leave a Comment