दिल्ली पुलिस ने ट्रांसजेंडर के भेष में छिपे 6 बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार 

दिल्ली पुलिस ने ट्रांसजेंडर के रूप में छह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया है। ये सभी अपनी पहचान छिपाने के लिए कुछ हार्मोनल उपचार और सर्जरी कर चुके थे।  बांग्लादेश में संपर्क करने वाले प्रतिबंधित मोबाइल ऐप को पुलिस ने बरामद किया। सभी को एफआरआरओ भेजा गया, जहां से देश से बाहर भेजना  प्रक्रिया जारी है।

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी क्षेत्र से छह संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया हैं। ये लोग ट्रांसजेंडर महिलाओं के वेश में थे ताकि वे पहचान में ना आ सके। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपना रूप बदलने और स्थानीय ट्रांसजेंडर समाज में शामिल होने के लिए कुछ छोटी-छोटी सर्जरी और हार्मोनल इलाज भी करवाए थे। पुलिस ने कहा कि वे बांग्लादेश में अपने परिवार से बात करने के लिए प्रतिबंधित ऐप का उपयोग करते थे.

R K Puram स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FARO) को सभी छह प्रवासियों को निर्वासन कार्यवाही के लिए भेजा गया है। गुरुवार को कुछ क्षेत्रों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की निगरानी के दौरान ये गिरफ्तारी की गईं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर फॉरेनर्स सेल में एक पुलिस बल बनाया गया था। हमें पता चला कि संदेह से बचने के लिए कुछ अवैध बांग्लादेशी नागरिक ट्रांसजेंडर बन गए थे और ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांग रहे थे। गुरुवार को जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर उनकी उपस्थिति का पता चला। उन्हें बताया गया कि सभी छह आरोपियों को वहीं से गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Comment