राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं,जहाँ एक दो साल की मासूम बच्ची को कार ने रौंद दिया। जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो जाती हैं,यह घटना पहाड़गंज के इलाके से सामने आई हैं। यह हादसा रविवार की शाम तक़रीबन 6:15 बजे की हैं,जब बच्ची गली में खेल रही थी।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं इस हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं जिसमे देखा जा रहा हैं कि,बच्ची सड़क पर खेल रही थी उसी बीच तभी पीछे से एक काली हुंडई कार आई और बच्ची को कुचल दिया। बच्ची को कार के नीचे आता देख आसपास के लोग बच्ची को बचाने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच एक व्यक्ति ने बच्ची को कार के नीचे से उठाया और दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहाँ इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गई। शुरूआती जांच में पता चला कि जिस कार से यह हादसा हुआ वह बच्ची के पडोसी की थी। जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस बीच वह कार एक 15 साल का एक नाबालिक लड़का चला रहा था,जो उसी परिवार का बेटा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिक लड़के को पकड़ लिया हैं,साथ ही कार के मालिक जो उसका पिता हैं,उसे हिरासत में ले लिया हैं।
इस हादसे में पुलिस ने भारतीय दंड सहित की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और धारा 106 (1) (लापरवाही से मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।