दिल्ली के जाफराबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं,जहाँ पुरानी रंजिश के चलते पडोसी ने अपने बेटो के संग मिलकर एक बुजुर्ग की चाक़ू घोपकर हत्या कर दी। वहीं हमलावरों ने बुजुर्ग के बेटे पर भी डंडे और पत्थरो से हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना मौजपुर इलाके के विजय मोहल्ला की हैं।
मृतक की पहचान रहीसुद्दीन (60) के रूप में हुई हैं,मृतक के परिवार में दो बेटे हासिम और कासिम,बेटी सबीना और उसकी पत्नी मेहरुनिशा रहते हैं। मृतक अपने परिजनों के साथ विजय मोहल्ला इलाके में रहता था। पुलिस को इस घटना की सुचना दी गई,जहाँ बताया गया कि मौजपुर के विजय मोहल्ला में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल रहीसुद्दीन और उसके बेटे कासिम को जीटीबी अस्पताल में इलाक़ के लिए भर्ती कराया गया,जहाँ सोमवार की सुबह रहीसुद्दीन की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे से पूछताछ की। इस बीच उसने बताया कि उनका पडोसी रफीक कबाड़ी का काम करता हैं और किसी सामान को लेकर ढाई माह पहले रफीक और कासिम के परिजनों को झगड़ा हो गया था।
30 मार्च रविवार दोपहर 1:35 बजे करीब रफीक का बेटा महमूद गाली-गलौच कर रहा था । जिसका विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने मृतक और उसके बेटे पर हमला कर दिया। पूछताछ में कासिम ने आगे बताया कि रफीक की पत्न्नी से अपने बेटे महमूद को चाक़ू लाकर दी, जिसके बाद महमूद ने उसके पिता रहीसुद्दीन के पेट में चाकू घोंप दिया। साथ ही हमलावरों ने उसकी डंडे से पिटाई की और ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने कासिम के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं,और उसके पडोसी रफीक को गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही उसके बेटो और अन्य आरोपियों को पकड़ने की तलाश जारी हैं।