दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर आपराधिक मामले में बड़ी सफलता हासिल की हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों को बन्दूक की नोक पर लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए आरोपियों की शिनाख्त 20 वर्षीय हैदर अली और मोहम्मद अनस के रूप में हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि यह घटना 2 अप्रैल की शाम 6:00 बजे की हैं,जहाँ वसंत कुंज के नंगल देवत का रहने वाला एक व्यक्ति अपने चाचा से मिलने के लिए छतरपुर जा रहा था। जब वह अंधेरिया मोड बस स्टैंड के पास पंहुचा,उसी वक़्त दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और बन्दूक की नोक पर उसका पर्स छीन लिया। पर्स में तक़रीबन 12,200 रूपये नगद,आधार कार्ड और एटीएम कार्ड था। पीड़ित ने तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मामला दर्ज कर इस घटना की जांच शुरू की गई।
घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें मेहरौली के एक पिकनिक हट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबुल कर लिया हैं। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपियों ने पहले भी कई ऐसी वारदातों को अंजाम दिया हैं साथ ही इनके खिलाफ कई मामले पहले से ही दर्ज हैं।