बातचीत के दौरान पति ने किया पत्नी को लहूलूहान,आरोपी पति फरार

दिल्ली के भजनपुरा से एक खौफनाक वारदात सामने आई हैं,जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं कि दोनों के बीच काफी लम्बे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था,इस बीच पति ने महिला को बातचीत करने के लिए बुलाया। जहाँ दोनों की कहासुनी होने पर आरोपी पति ने महिला पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिनाख्त शबनम के रूप में हुई हैं,वहीं आरोपी की शिनाख्त नजबुल हसन के रूप में हुई हैं।

दरअसल,पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर बताया कि,दोनों के बीच कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था,जिस कारण वह यूपी के ग़ज़ियाबाद लोनी में रह रही थी। इस बीच 1 अप्रैल को उसके पति ने बातचीत करने के लिए उसे अपने भाई के मोहनपुरी स्थित प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्यालय में बुलाया था। वह उससे बातचीत करने गई थी उस दौरान महिला का आरोप हैं कि बातचीत के बहाने उसका पति उसे छत पर ले गया और दोनों में कहासुनी हो गई।

अचानक पति ने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया,साथ ही अपने जेब से धारदार हथियार से उस पर वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पीसीआर कर्मी ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं,फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी हैं।

Leave a Comment