मेहनत की कमाई वापस ना मिलने पर,22 साल की युवती ने की खुदखुशी

बढ़ते अपराधों को मद्दे नज़र रखते हुए हमारे देश भारत में खुदखुशी करना भी अपराध की श्रेणी में आता हैं। कई बार लोग घरेलु विवाद या फिर अन्य किसी परेशानी से इतना तंग आ जाते हैं कि वे या तो कोई आपराधिक गतिविधियो को अंजाम देते हैं या फिर तनाव में आकर आत्महत्या कर लेते हैं ताजा मामला दिल्ली के उत्तम नगर से सामने आया है। यहाँ एक युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। मृतिका की शिनाख्त 22 वर्षीय पिंकी के रूप में हुई हैं। यह घटना 29 मार्च शनिवार की हैं।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि पिंकी ने अपने एक जानकार को 1.5 लाख रूपये उधार दिए थे,कई बार पैसे वापस मांगने पर भी आरोपी पुरुषोत्तम ने लौटाने से इंकार कर दिया। जिस वजह से युवती मानसिक रूप से तनाव में रहने लगी थी। जानकारी के मुताबिक पिंकी एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करती थी और उसने अपनी मेहनत की कमाई से आरोपी को रूपये उधार दिए थे। लम्बे समय तक रकम वापस ना मिलने पर वह अंदर से काफी टूट चुकी थी । जिससे तनाव में आकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया।

इस घटना की सूचना एक फोन कॉल के जरिये मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब दिवार पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला। साथ ही पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमे पिंकी ने मरने से पहले उधार लेने वाले व्यक्ति की जानकारी लिखी थी। जिसमे उसके खिलाफ पिंकी ने सख्त कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने मिले हुए सबूतों के आधार पर केस दर्ज कर लिया हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले में स्थानीय लोगो से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Comment