आपने “ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतेकाम देखेगी” यह गाना तो जरूर सुना ही होगा । कुछ ऐसा ही एक मामला दिल्ली कैंट के क्रिबी प्लेस में बस स्टॉप से सामने आया हैं । जहाँ एक युवती पर सरेआम चाकू से कई बार वार किया गया हैं। यह घटना रविवार रात की हैं। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया हैं ।
दरअसल,सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि युवती ने युवक के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस बात से गुस्साए युवक ने रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली चाक़ू से पूरी साजिश रची और उस पर कई बार चाक़ू से जानलेवा हमला किया। इस बीच वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती जब मदद के लिए चिल्लाई तब आरोपी अमित (20) ने खुद को भी उसी चाक़ू से घायल कर लिया। यह सब देख वहां पर मौजूद लोग दंग रह गए इसी बीच वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बनाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रविवार रात करीब 9:30 बजे एक राहगीर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी,साथ ही युवती को पास के अस्पताल में भी भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल से चाक़ू भी बरामद किया हैं,और परिजनों से पूछताछ की,तो पीड़िता की माँ ने बताया कि मंगलवार को उनकी बेटी 18 साल की हो जाएगी। माँ ने कहा कि उनकी बेटी वेंटिलेटर पर हैं और जीवन के लिए संघर्ष का रही हैं। इस हादसे ने उनके खुशी के पल को मातम में बदल दिया हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की गर्दन और पेट के बाएं हिस्से में काफी गंभीर चोटे आई हैं।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहने वाले पीड़िता के पिता ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी, जिसके बाद परिवार दिल्ली आ गया। लड़की अपने भाई के साथ सदर बाजार छावनी में एक दुकान पर पार्ट टाइम जॉब करती थी,जहां आरोपी भी उसके साथ काम करता था। उस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई थी। फिलहाल दोनों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं और उनका इलाज चल रहा हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 109 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।