दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में 19 वर्षीय युवक की चाक़ू घोंपकर हत्या

प्यार कभी भी जाति,मज़हब या धर्म देखकर नहीं होता हैं,लेकिन कभी-कभी इस प्यार का अंजाम हमें अपनी जान देकर चुकाना पड़ता हैं। ताजा मामला दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से सामने आया हैं। यहाँ एक युवक को चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया जाता हैं। मृतक की शिनाख्त हिमांशु (19) के रूप में हुई हैं। यह वारदात गोकुलपुरी के संजय कॉलोनी इलाके के रात करीब 9:14  बजे की हैं।

दरअसल,हिमांशु गली में रहने वाली एक मुस्लिम युवती से पिछले चार साल से प्रेम करता था और दोनों प्रेम प्रसंग में थे। बताया जा रहा हैं तक़रीबन पांच माह पहले हिमांशु अपनी प्रेमिका को लेकर कही चला गया था। जिसके बाद दोनों के परिजनों ने उन दोनों को ढूंढ लिया था। साथ ही दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई थी कि हिमांशु अपनी प्रेमिका से बात नहीं करेगा। मृतक के परिजनों का आरोप हैं कि एक दिन हिमांशु व उसकी प्रेमिका एक साथ घर चले गए थे। लड़की को उसके परिवार ने बरामद कर लिया था।इसके बाद लड़की के भाइयो ने हिमांशु को घर के पास घेर लिया और चाक़ू घोपकर उसकी हत्या कर दी।

इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी मच गई। इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी और पुलिस की टीम तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और घायल को पास के अस्प्ताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्यवाही करते हुए युवती के भाइयो को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकडे गए आरोपियों की पहचान साहिल खान (22) और शाहरुख खान (19) के रूप में हुई हैं। दोनों आरोपी मृतक हिमांशु के इलाके के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर इस पूरे  मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Comment