राजधानी दिल्ली के सुभाष प्लेस से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ दो बदमाशों ने न्यूजीलैंड की रहने वाली एक महिला से उसका बैग लूटकर फरार हो गए थे। घटना 2 अप्रैल की हैं। जब वह सुभाष प्लेस इलाके में थी,तभी सरेआम दोनों बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद महिला ने कॉल कर इसकी शिकायत पुलिस को दी ,और बताया कि वह सुभाष प्लेस इलाके में थी। उस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया। महिला ने जानकारी देते हुए कहा कि बैग में पासपोर्ट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, न्यूजीलैंड और भारतीय करेंसी भी थी।
महिला की शिकायत करने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गए। जांच के दौरान पता चला कि बदमाशों ने बाइक की नंबर प्लेट मोड़ रखी थी। साथ ही दोनों ने हेलमेट पहन रखा था,जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था। मामले में वहां पर लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमे एक कैमरे की फुटेज में बाइक के नंबर प्लेट का थोड़ा सा हिस्सा नज़र आया। इसके आधार पर पुलिस ने बाइक की जानकारी निकाली और फिर रोहिणी इलाके से बाइक बरामद कर ली।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही लूट हुए समान को भी वरमद कर लिया हैं । पकडे गए आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी करन भसीन और मोनू के रूप में हुई हैं। जांच के दौरान पता चला कि करन के पास मुखर्जी नगर, रोहिणी सेक्टर-24 और मॉडल टाउन में फ्लैट हैं,जिससे वह करीब डेढ़ लाख रुपये महीना किराया कमाता है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया करन को नशे की लत हैं और वह पहले भी साल 2012 में रेप केस में 8 साल की सजा काट चुका है।