दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या,गोलियों के शोर से गूंजा इलाका

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में शुक्रवार सुबह कुछ बदमाशों ने फॉर्च्यूनर कार सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम बदमाशों ने 8 से 10 राउंड के करीब गोलिया चलाई और मौके पर ही फरार हो गए। वहां पर मौजूद लोगो ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाती हैं और उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाती हैं जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया जाता हैं।बताया जा रहा हैं मृतक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

मुस्तफाबाद में गोलीबारी,युवक घायल आरोपी फरार

वहीं बीती रात दिल्ली के मुस्तफाबाद से एक सनसनीखेज वारदाते सामने आई है। यहाँ कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर गोलीबारी कर दी। इस बीच युवक मौके पर ही जमीन पर गिर गया और बुरी तरह जख्मी हो गया। यह घटना गुरूवार 10 अप्रैल करीब 10:00 बजे रात की हैं। जिसके बाद एक व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर ही घटनास्थल पर पहुंच जाती हैं। जहाँ फोन करने वाले घायल युवक के पिता अतीक अहमद ने बताया कि उनके बेटे को किसी अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।

गोली लगने की वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गया,और उसे जीटीबी ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर वहां से फरार हो गए। घायल युवक की शिनाख्त 25 वर्षीय मेहराज अहमद के रूप हैं। दयालपुर थाना पुलिस ने फरार हुए आरोपियों को पहचानने व पकड़ने के लिए कई टीम बनाई हैं,और वहीं पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और आगे की जांच जारी हैं।

Leave a Comment