दिल्ली कैंट इलाके में 6 अप्रैल की शाम एक घटना घटी थी,जहाँ एक सरफिरे आशिक़ ने अपनी प्रेमिका पर ताबड़तोड़ चाक़ू से कई बार वार किया और बाद में खुद पर भी उसी चाक़ू से वार किया। इसी बीच आरोपी अमित (20) ने एक बड़ा खुलासा किया हैं आरोपी ने बताया कि पहले लड़की ने ही उसे जान से मरवा देने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसने उसे मारने की योजना बनाई थी।
सूत्रों के अनुसार,पुलिस जांच में सामने आया हैं कि घटना वाले दिन पीड़िता व आरोपी दोनों एक साथ कम्यूनिटी किचन में खाना खा रहे थे। उस बीच आरोपी ने लड़की के बैग में एक नया ड्रेस देखा जिससे अमित ने इसके बारे में पीड़िता से पूछताछ की और कहा कि वह दुसरो के दिए हुए तोहफे ना ले। तब लड़की ने जवाब दिया ‘तुम क्या कर लोगे अगर मैं लूं? ज्यादा बोलोगे तो तुम्हें मरवा दूंगी।’
जिससे गुस्से और डर में आकर आरोपी ने लड़की को मारने की योजना बना ली। जिस दिन लड़की ने उसे मिलने के लिए बस स्टॉप पर बुलाया । आरोपी उसी दिन ही साथ में चाक़ू लेकर गया था और जब वह मिलने पंहुचा तब दोनों के बीच कहासुनी हुई। उस दौरान अमित ने लड़की के पेट और गर्दन पर चाक़ू घोंप दिया इसके बाद उसी चाक़ू से खुद पर भी कई वार किए। जिस कारण दोनों बुरी तरह जख्मी हुए थे।
जिसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ आरोपी को इलाज के बाद अब वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया हैं। वहीं पीड़िता को दोबारा आईसीयू में भर्ती कर दिया गया हैं। पुलिस ने आरोपी अमित का बयान दर्ज कर लिया हैं और पीड़िता के बयान का इंतज़ार कर रही हैं। फिलहाल पीड़िता बयान देने की अवस्था में नहीं हैं। लेकिन हैरानी की बात यह हैं कि पीड़िता ने अपने शुरू के बयान में कहा था कि अमित पर कोई भी कार्यवाई ना की जाए। पुलिस के मुताबिक,अमित और पीड़िता पिछले एक साल से रिश्ते में थे, लेकिन हाल के दिनों में लड़की उससे दूरी बना रही थी, जिससे उनके संबंधों में तनाव आ गया था।