राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम को आई तेज आंधी व बारिश के चलते कई जगह दीवार गिर गई,और आंधी के चलते कई जगह पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए। जिससे ट्रैफिक काफी देर तक बाधित रहा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को पेड़ों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं दिल्ली के चंदर विहार इलाके में शुक्रवार शाम तेज आंधी की चपेट में आने से एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई। जिस वजह से दो बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गए और एक की मौत हो गई तो दूसरा घायल हो गया।
मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त मंडावली निवासी 67 वर्षीय चंदर पाल के रुप में हुई है और दूसरा शख्स 38 वर्षीय राजवीर घायल हो गया। उसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। राजवीर जीटीबी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर में कार्यरत हैं। मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस इस घटना की सूचना 6:30 बजे के करीब मिली थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचने पर पता चला कि चंदर विहार में मानव उर्फ टेकचंद नमक एक व्यक्ति अपनी छठी मंजिल पर निर्माण करवा रहा था। तभी दीवार गिर गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और इस हादसे की जांच कर रही हैं।